सिमरिया. बगरा-चतरा मुख्य पथ स्थित लमटा गांव के पास रविवार को एक बोलेरो पेड़ से जा टकराया. जिससे बोलेरो पर सवार पांच लोग घायल हो गये. घायलों में कान्हाचट्टी थाना क्षेत्र के बाराबागी जोरी निवासी चंपा देवी, बेबी देवी, नेहा देवी, हजारीबाग चौपारण के साक्षी कुमारी व बिट्टू कुमार वर्षीय शामिल है. सभी घायलों को ग्रामीण की मदद से वाहन से निकालकर रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार सभी लोग अपने घर से बोलेरो में सवार होकर शादी समारोह में अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे. इस दौरान वाहन अनियंत्रित हो गया और पेड़ से जा टकराया. अनियंत्रित वाहन ने बाउंड्री में मारी टक्कर, एक घायल गिद्धौर. थाना क्षेत्र के पांडेय महुआ चौक के समीप एक वाहन (कार) अनियंत्रित होकर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के बाउंड्री में टक्कर मार दी. जिससे वाहन में सवार महिला पहरा गांव निवासी अनुप पाठक की पत्नी प्रभा देवी घायल हो गयी. ग्रामीणों की तत्परता से उसे टेंपो से इलाज के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार कार में सवार लोग इटखोरी के मां भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना कर वापस लौट रहे थे. इस दौरान एक बाइक को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गयी और बाउंड्रीवाल में टक्कर मार दिया. वाहन में चालक सहित पांच लोग सवार थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है