टंडवा. थाना क्षेत्र के कोयद ढिबर टोला के समीप स्थित जंगल से पुलिस ने एक नाबालिग लड़की का शव बरामद किया है. शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह जंगल में ग्रामीण महुआ चुनने गये थे. इसी दौरान उनकी नजर पेड़ पर फंदे के सहारे लटकते एक नाबालिग लड़की के शव पर पड़ी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिए जाने की सूचना है. सूत्रों की माने तो नाबालिग का गोडवार के एक युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. उससे मिलने के लिए वह अक्सर गोड़वार गांव जाती थी. नाबालिग मंगलवार से घर से गायब थी. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

