15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के जन्मोत्सव पर भजन-कीर्तन

बुच्चीडाड़ी स्थित रानी बगीचा में रविवार को श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का 138वां जन्मोत्सव मनाया गया.

चतरा. बुच्चीडाड़ी स्थित रानी बगीचा में रविवार को श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का 138वां जन्मोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत अहले सुबह आचार्य अनिल मिश्र के वेद मांगलिक से हुई. वहीं पांच बजे प्रभातफेरी निकाली गयी. इसके बाद देवघर से आये वैज्ञानिक मुकेश झा ने सत्संग उपासना केंद्र का उदघाटन किया. 10 बजे से आयोजित भजनांजलि में सत्संग आश्रम देवघर से आये गायब कृष्णा, कृपा व कालीकांत कर्ण ने भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया. धर्म सभा की अध्यक्षता शिवनंदन सिंह सह प्रति ऋत्विक ने की, संचालन डॉ मनीष कुमार श्रीवास्तव ने किया. डॉ धीरज गुप्ता, ज्योतिष सिंह ने उपस्थित लोगो के बीच अपने अनुभव को साझा किया. धर्म सभा को आइआइटी धनबाद के प्रो डॉ आरबी चौधरी, गोड्डा के गिरिधारी यादव, गया के रामसूरत सिंह, रांची के विरावर राउत, रंजीत गुप्ता, हजारीबाग के केपी यादव, विनोद गुप्ता आदि ने संबोधित किया. दोपहर एक बजे विशाल भंडारा का आयोजन किया गय.इसमें लगभग सात हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. 2:00 बजे से मातृ सम्मेलन शुरू हुआ. इसमें मधुमति मां, चंपा मां, रिंकू मां, प्रभा मां, उषा मां, सपना मां, रिद्धि व प्रियांजलि ने माताओं के आदर्श जीवन पर प्रकाश डाला. बच्चियों ने एक से बढ़कर एक भजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. कार्यक्रम का समापन संध्या 5:07 बजे प्रार्थना के साथ हुआ. कार्यक्रम में झारखंड, बिहार के कई जिले के लोग पहुंचे थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में उदय कुमार सिंह, सोना यादव, चतुरी राम, सरयू यादव, मोहन गुप्ता, शिवनारायण सिंह समेत कई ने अहम भूमिका निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel