सिमरिया. बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने सोमवार को प्रखंड सभागार में मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक व कनीय अभियंता के साथ बैठक की. बैठक में आवास योजना के सेल्फ सर्वेक्षण की स्थिति, सर्वेक्षण प्रमाण पत्र,श्रेणी सी रिपोर्ट, अबुआ और पीएमजीवाई में गलत जियो टैग,अबुआ आवास में किश्तों के भुगतान के 60 दिन बाद भी लंबित रहने, पीएमएवाइजी में सबानो और जिरवाखुर्द पंचायत में पंजीकरण के लिए दस्तावेज लंबित रहने, आधार सीडिंग, पंचायतों के द्वारा आधार संग्रह,पीएमइवाजी/अबुआ आवास लाभार्थियों कि अभिशरण की स्थिति समेत अन्य की समीक्षा की. प्रखंड में संचालित योजनाओं मे तेजी लाने का निर्देश दिया. बीडीओ ने एदला पंचायत के सांस्कृतिक भवन का मरम्मती कार्य करने का निर्देश दिया. सबानो मुखिया व पंचायत सेवक को बेलगड्डा इचाक कला गांव स्थित निरंजना नदी उद्गम स्थल के संरक्षण के लिए कमेटी का गठन करने को कहा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है