24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भक्ति जागरण में कलाकारो ने दर्शको को झुमाया

नावाडीह बाजोबार स्थित मोरशेरवा पहाड़ी में चल रहे नौ दिवसीय महायज्ञ के अंतिम दिन शनिवार रात भक्ति जागरण का आयोजन किया गया.

11 सीएच 12- भक्ति जागरण प्रस्तुत करते कलाकार 13- बजरंग बली का झांकी पत्थलगड्डा. नावाडीह बाजोबार स्थित मोरशेरवा पहाड़ी में चल रहे नौ दिवसीय महायज्ञ के अंतिम दिन शनिवार रात भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. जिसमें आसनसोल से आयी माही ग्रुप के कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर झुमाया. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ की गयी. कार्यक्रम का उदघाटन यज्ञ समिति के सदस्यों के द्वारा किया गया. इस मौके पर कई झांकी भी निकाली गयी. माता दुर्गा, भगवान शंकर, माता पार्वती, वीर बजरंग बली का झांकी शामिल है. झांकी देख दर्शक काफी अभिभूत हुए. यज्ञ समिति के अध्यक्ष रमेश ठाकुर, पूर्व मुखिया मेघन दांगी ने बताया कि कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किया. काफी संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित थे. पूर्व मुखिया ने यज्ञ शांतिपूर्ण संपन्न होने पर पंचायत व प्रखंड के लोगों के प्रति आभार जताया. साथ ही कहा कि इस तरह से सहयोग मिलता रहा, तो मोरशेरवा पहाड़ी का समुचित विकास होगा. मौके पर विश्वजीत दांगी, राजेश दांगी, रामचंद्र दांगी, मनोज राणा, अजय राणा, महादेव राणा, कृष्णा दांगी, भुनेश्वर महतो, राजेश दांगी, तारकेश्वर राणा समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel