15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपकी योजना आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील

कार्यक्रम को सफल संचालन को लेकर डीसी ने की बैठक

कार्यक्रम को सफल संचालन को लेकर डीसी ने की बैठक

प्रतिनिधि, चतरा

सरकार की महत्वकांक्षी कार्यक्रम आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने बुधवार को डीएमएफटी हॉल में बैठक की. इस दौरान पदाधिकारियों को कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया. 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक जिले के सभी प्रखंड, पंचायत में रोस्टर के अनुसार शिविर का आयोजन किया जायेगा, ताकि आम नागरिको को सरकारी सेवाएं व प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की प्रक्रिया एक ही स्थान पर सरल, पारदर्शी हो सके. उपायुक्त ने सभी पदाधिकारी, कर्मियों को शिविर में समय पर उपस्थित होकर लोगो को योजनाओं का लाभ देने का निर्देश दिया. कहा कि यह कार्यक्रम जनहित को केंद्र में रख कर तैयार किया गया है. जिसमें ग्रामीणों को बिना किसी बाधा के विभिन्न प्रकार का प्रमाण पत्र, योजनाओं व समस्याओं का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया जायेगा. कहा कि जिन आवेदनो का तत्काल निष्पादन संभव नहीं हो, उनका सही तरीके से डेटा संकलन कर आगे की कार्रवाई के लिए भेजे. उन्होंने शिविर में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मियों को पूरी ईमानदारी के साथ कार्य निर्वहन करने का निर्देश दिया. शिविर के अवधि समाप्त होने के बाद ही कार्यक्रम स्थल को छोड़ने की बात कही. लापरवाही बरतने वालो पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, एसी अरविंद कुमार, एसडीओ सन्नी राज, जहुर आलम के अलावा कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel