पिंटू राणा मयूरहंड. नववर्ष पर सैलानियों के स्वागत को लेकर प्रखंड के पिकनिक स्थल तैयार हैं. प्रमुख पिकनिक स्थलों में महेशा स्थित अंजनवा जलाशय, बड़ाकर नदी, करकरवा नाला शामिल हैं. इसके अलावा प्रमुख धार्मिक स्थलों में गुरवाडीह स्थित जय मां आदि शक्ति मंदिर, परोरिया-बेला स्थित कैलाश धाम मंदिर भी शामिल हैं. प्रखंड मुख्यालय से तीन किमी की दूरी पर करकरा नाला है, जहां नववर्ष के मौके पर पिकनिक मनाने बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. अंजनवा जलाशय महेशा स्थित अंजनवा जलाशय की खूबसूरत, मनमोहक व हसीन वादियां सैलानियों को खूब लुभाती हैं. यहां संध्या के समय सूर्यास्त की लालिमा देखने लायक रहती है. यहां सूर्यास्त की लालिमा देखने प्रतिदिन कई लोग पहुंचते हैं. नववर्ष के साथ मकर संक्रांति के दिन यहां हजारों की संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. अंजनवा जलाशय प्रखंड मुख्यालय से 15 किमी दूर पर है. हजारीबाग जिले के कटकमसांडी रेलवे स्टेशन से डेढ़ किमी की दूरी पर स्थित है. दर्शन पूजन के साथ नववर्ष की करते हैं शुरुआत सोकी पंचायत के गुरवाडीह स्थित जय मां आदि शक्ति मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है. मंदिर में जय मां आदि शक्ति, जय मां छिन्नमस्तिके व कौलेश्वरी माता के दुर्लभ, आकर्षक व अद्भुत प्रतिमांए विराजमान हैं. जिनका दर्शन पूजन के बाद श्रद्धालु नववर्ष की शुरुआत करते हैं. यहां प्रखंड क्षेत्र के साथ हजारीबाग जिले के पदमा, बरही, चौपारण, बरकट्ठा, इचाक प्रखंड समेत अन्य क्षेत्र के लोग यहां पूजा-अर्चना करने पहुंचते हैं. यह मंदिर प्रखंड मुख्यालय से 12 किमी की दूरी पर स्थित है. परोरिया-बेला स्थित कैलाश धाम मंदिर में भी पूजा-अर्चना कर नववर्ष की शुरुआत करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

