10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपीएससी में अमित को मिला 39वां रैंक, मुख्यमंत्री कर चुके हैं सम्मानित

यूपीएससी में अमित को मिला 39वां रैंक

यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 में के तहत रिजर्व लिस्ट जारी कर दी है. इसमें हंटरगंज के अमित कुमार को 39वां रैंक मिला है. अमित प्रखंड के नावाडीह ब्लॉक कॉलोनी का रहनेवाला है. उसके पिता संजय कुमार सिंह व माता रेणु शर्मा शिक्षक हैं. अमित ने अगस्त 2018 में यूपीएससी द्वारा आयोजित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीआरपीएफ) असिस्टेंट कमांडेंट में पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया था. इसके बाद 2019 सितंबर में उत्तरी प्रदेश लोक सेवा आयोग में सफल हुआ था. उसमें डीएसपी का 15 रैंक प्राप्त किया था. अमित के सफलता पर उपायुक्त दिव्यांशु झा समेत कई ने बधाई दी.

बचपन से ही मेधावी है अमित :

अमित ने 10वीं तक की पढ़ाई सैनिक स्कूल तिलैया तथा12वीं की पढ़ाई डीपीएस बोकारो से की. बीआइटी मेसरा से प्रथम श्रेणी में सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक किया. बीआइटी मेसरा में पढ़ाई के साथ कई छात्र समूहों में नेतृत्व का भी कार्य किया है. पढ़ाई के साथ-साथ एनसीसी कैडेट रहते हुए भी अच्छा प्रदर्शन किया है.

मुख्यमंत्री कर चुके हैं सम्मानित :

थिंक इंडिया द्वारा आयोजित क्विज में अमित ने अव्वल स्थान प्राप्त किया था. तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अमित को वर्ष 2016 में सम्मानित कर चुके हैं. इधर, अमित के सफलता पर हंटरगंज बीडीओ सुनील कुमार सिंह, शिक्षक प्रमोद कुमार, अनिल कुमार सिंह, रवींद्र कुमार रवि, विपिन कुमार सिंह आदि ने बधाई दी है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें