गिद्धौर. पुलिस ने छापामारी अभियान चलाते हुए फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त मुकेश यादव (पिता-कन्हाई यादव) सिंदुआरीखुर्द गांव का रहनेवाला है. थाना प्रभारी शिवा यादव ने कहा कि उस पर दो अलग-अलग चेक बाउंस के मामला दर्ज हैं. उसे स्वास्थ्य जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन चिकित्सक के नहीं रहने के कारण जांच नहीं हो पायी. इसके बाद सदर अस्पताल चतरा में स्वास्थ्य जांच कराकर जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

