प्रतापपुर. प्रतापपुर पुलिस ने छापामारी अभियान चला कर फरार एक वारंटी को गिरफ्तार कर चतरा सदर पुलिस को सौंप दिया. गिरफ्तार वारंटी रामस्वरूप भारती मंगरा बैजनाथपुर गांव का रहने वाला है. उसके खिलाफ सदर थाना में मामला दर्ज है. वह लंबे समय से फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर सदर पुलिस को सौंप दिया गया. सदर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. छापामारी टीम में थाना प्रभारी कासिम अंसारी के अलावा पुलिस के कई जवान शामिल थे.
अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन घायल, एक रेफर
प्रतापपुर. थाना क्षेत्र के राजाबांध पुल के समीप व जोरी मार्ग स्थित परहियाडीह मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये. घायलों में नवरत्नपुर गांव निवासी मदन यादव, अखिलेश यादव व बिहार के इमामगंज थाना क्षेत्र के कोरिया गांव निवासी साजन यादव शामिल हैं. सभी घायलों को पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद मदन को बेहतर इलाज के लिए गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. घायल अखिलेश ने बताया कि बाइक से नवरत्नपुर जा रहे थे, इस दौरान राजाबांध पुल के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने चपेट में ले लिया. इसके बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. घायल साजन ने बताया की जोरी से अपने घर कोरिया जा रहे थे. इस दौरान परहियाडीह मोड़ में विपरीत दिशा से आ रहे चार पहिया वाहन धक्का मार कर फरार हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है