लावालौंग. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के फरार अभियुक्त कोलकोले गांव निवासी अनिल साव को गिरफ्तार किया है. वह नौ माह से फरार चल रहा था. थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा ने बताया कि अनिल पर एनडीपीएस एक्ट व वन अधिनियम का मामला दर्ज है. छापामारी अभियान चलाकर उसे घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. छापामारी टीम में थाना प्रभारी के अलावा एसआइ व जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

