चतरा. गिद्धौर थाना क्षेत्र के बलबल स्थित पुरवईया नदी में पुल निर्माण कार्यस्थल से अपह्रत मुंशी धर्मेंद्र गुप्ता को मुक्त करा लिया गया है. मुंशी जोरी वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस की दबिश के कारण अपहरणकर्ताओं ने मुंशी को हजारीबाग में छोड़ा. इसके बाद पुलिस ने मुंशी को अपने कब्जे में ले लिया. थाना लाकर मुंशी से पूछताछ की जा रही है. हालांकि पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. मालूम हो कि शुक्रवार की रात पुल निर्माण स्थल से हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने मुंशी का अपहरण कर लिया था. मुक्त होने पर परिजनों ने राहत की सांस ली.
अस्पताल के कायाकल्प के लिए दिशा-निर्देश
चतरा. सिमरिया एसडीओ सह नोडल पदाधिकारी सन्नी राज ने सोमवार को सदर अस्पताल के उपाधीक्षक कार्यालय में बैठक की. जिसमें स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को अस्पताल का कायाकल्प करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. एसडीओ ने रोस्टर के अनुसार चिकित्सकों की ड्यूटी लगाने को कहा. फार्मासिस्ट नीरज कुमार को अस्पताल प्रबंधक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. इसके अलावा अस्पताल परिसर की नियमित साफ-सफाई, समय पर चिकित्सकों की उपस्थिति, दवा का स्टॉक, मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं समेत अन्य सुविधाओं की जानकारी लेते हुए सीएस डॉ दिनेश कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.. एसडीओ ने मुख्यमंत्री रखरखाव योजना की राशि से तय मानकों के अनुरूप सामान की खरीदारी करने का भी निर्देश दिया. मौके पर डीएस डॉ मनीष लाल, जिला महामारी पदाधिकारी डॉ आशुतोष कुमार, डॉ आशीष कुमार, डॉ अजहर समेत कई उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

