इटखोरी. थाना क्षेत्र में 21 अक्तूबर की रात एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इसे लेकर पीड़िता ने तीन युवकों के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दुष्कर्म का आरोप डब्लू यादव, शाहिल पासवान व नीरज कुमार पर लगाया गया है. पुलिस ने डब्लू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पीड़िता के अनुसार वह अपने घर के पास खड़ी थी, तभी तीनों युवक वहां पहुंचे और उसे जबरन धुन्ना जंगल की ओर ले गये. वहां तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद वह घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

