जोरी. वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के बेदौली मोड़ के पास रविवार सुबह करीब आठ बजे दो बाइक की सीधी टक्कर हो गयी. इस हादसे में राकेश कुमार (19) नामक युवक की मौत हो गयी. वह सलैया पंचायत के धनगिरी निवासी संतोष यादव उर्फ संजू यादव का पुत्र था. इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने चतरा-गया एनएच को जोरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने जाम कर दिया. सड़क जाम के कारण वाहनों की कतार लग गयी. इधर, इसकी सूचना मिलते ही बीडीओ निखिल गौरव कमान कच्छप, प्रमुख ममता कुमारी, थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह वहां पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया. जानकारी के अनुसार राकेश अपने मामा के घर प्रतापपुर के कारूडीह से बाइक से वापस घर लौट रहा था. इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही बाइक से टक्कर मार दी. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं टक्कर मारनेवाला बाइक सवार फरार हो गया. उसे घायलावस्था में ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जोरी पहुंचाया. यहां बिना इलाज किये ही उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहां से युवक को रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स ले जाने के क्रम में रास्ते में गिद्धौर के पास उसकी मौत हो गयी. इधर, सड़क जाम के दौरान ग्रामीण सीएस को बुलाने, पीएचसी में चिकित्सक की पदस्थापना, चिकित्सा सुविधा बहाल करने, आपात सेवा के तहत एंबुलेंस, ऑक्सीजन व अन्य जीवन रक्षक उपकरण की मांग कर रहे थे. घटनास्थल पर पहुंचे प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश यादव ने सीएस से बात की. ग्रामीणों के अनुसार सीएस ने गैर जिम्मेदाराना जवाब से ग्रामीण और उग्र हो गये. घटना के बाद गांव में दीपावली की खुशी मातम में तब्दील हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

