9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वन भूमि पर घर बनाने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार

वन विभाग ने बुधवार को वन भूमि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया.

प्रतापपुर. वन विभाग ने बुधवार को वन भूमि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान जगनडीह से वन भूमि पर अवैध रूप से घर बनाने व जलावन संग्रह करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक विकास कुमार जगनडीह गांव का रहने वाला है. वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया. रेंजर अजीत चंद्रवंशी ने कहा कि सूचना मिली थी कि विकास वन भूमि पर कब्जा कर घर बना रहा था. साथ ही भारी मात्रा में जलावन की लकड़ी इकट्ठा कर रखा था. इसके बाद छापामारी टीम वहां पहुंच कर उसे गिरफ्तार किया. छापामारी टीम में कई वनरक्षी शामिल थे. भू-रैयतों से वार्ता के बाद काम शुरू करें खनन कंपनी टंडवा. आम्रपाली कोल परियोजना से विस्थापित गांव कुमरांग कला देवी मंडप में भू रैयतों की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता राजेंद्र यादव व संचालन संदीप कुमार ने किया. बैठक में ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याओं को रखा. ग्रामीणों ने विस्थापन, पुनर्वास, मुआवजा समेत अन्य समस्याओं पर चर्चा की. सीसीएल प्रबंधन से संपूर्ण अधिग्रहित रैयती, जीएम जमीन का एकसाथ सत्यापन कराकर, जेजे जमीन का डायवर्जन करवाकर संबंधित भू रैयत को नौकरी व मुआवजा देने की मांग की. सीसीएल के सांसद प्रतिनिधि प्रेम विकास ने कहा कि ग्रामीणों की जायज मांगों को उचित प्लेटफॉर्म पर जरूर रखेंगे. बैठक में प्रस्ताव लिया गया कि आम्रपाली कोल परियोजना में तीसरे चरण में खनन कार्य करने जो भी कंपनी आयेगी. उपरोक्त कंपनी प्रबंधन, आम्रपाली से विस्थापित भू रैयतों के साथ वार्ता उपरांत ही खनन और सम्प्रेषण का कार्य प्रारंभ करें. मौके पर सुखलाल भुइयां, मिठ्ठू राम, मनोज नारायण दास, प्रेम विकास, अरबिंद नारायण दास, शंभु कुमार, आंनद कुमार, सुरेश साव, चुनु सिंह, अजय नारायण देव, अमलेश नारायण दास, रमुन यादव, ऋतु भुइया, आशीष चौधरी समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel