कुंदा. थाना क्षेत्र के बेसरा गांव के टोला धरतीमांडर निवासी सुकुल भुइयां (30) की मौत मंगलवार को सर्पदंश से हो गयी. वह अहले सुबह शौच के घर से कुछ दूरी पर झाड़ी के पास गया था. इसी क्रम में सांप ने डंस लिया. घायलावस्था में वह किसी तरह घर पहुंचा और सर्पदंश की बात बतायी. इसके बाद अचेत हो कर जमीन पर गिर गया. स्थिति देख लोगों ने 108 एंबुलेंस को कॉल किया. करीब आधे घंटे के बाद एंबुलेंस पहुंचा. गांव तक जाने के लिए सड़क नहीं रहने के कारण घटनास्थल से करीब आधे किमी दूर तक बेसरा गांव के मुख्य सड़क तक ही एंबुलेंस पहुंचा. बाद में घायल सुकुल भुइयां को चचेरा भाई मिथिलेश भारती व विकास भारती ने एक कंबल में बांध उसे लकड़ी की बल्ली के सहारे कंधा में टांग आधा किमी पैदल चलने के बाद एंबुलेंस तक पहुंचाया, लेकिन एंबुलेंस में रखने से पहले ही घायल ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया. मृतक के एक पुत्र व एक पुत्री हैं. घटना की सूचना मिलते ही प्रमुख प्रतिनिधि जयराम भारती व मुखिया प्रतिनिधि बिनोद साव गांव पहुंचे और मामले की जानकारी ली. साथ ही पुलिस को सूचना देते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेजा गया. सरकार की ओर से मिलनेवाले पारिवारिक लाभ, पत्नी को पेंशन आदि का लाभ दिलाने की बात कही.
सड़क रहती तो बच सकती थी जान: धरतीमांडर के ग्रामीणों ने बताया कि सड़क होने से सुकुल की जान बच सकती थी. सड़क नहीं रहने से समय पर गांव तक एंबुलेंस नहीं पहुंचा और उसकी जान चली गयी. राजेश भारती ने बताया कि मुख्य सड़क से गांव तक पहुंचने का एक भी सड़क नहीं है, जिससे प्रसव कराने समेत शादी-व्याह में बहुत परेशानी होती है. मिथिलेश भारती ने बताया कि गांव तक सड़क बनाने की मांग कई बार की गयी, लेकिन किसी ने गंभीरता नहीं बरती.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है