हंटरगंज. मां कौलेश्वरी पर्वत स्थित शिव मंदिर के समीप सरोवर में डूबने से बुधवार को एक श्रद्धालु की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बिहार के गया जिला बोधगया थाना क्षेत्र के अमर बिगहा गांव निवासी तिलेश्वर मांझी (50) के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार इंदल मांझी के पुत्र के मुंडन संस्कार में शामिल होने तिलेश्वर मंगलवार की रात कौलेश्वरी पहाड़ आये थे. बुधवार की सुबह पूजा-अर्चना के लिए सरोवर में स्नान करने गये थे. वहां पैर फिसलने से गहरे पानी में डूब गये. परिजन उन्हें निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. वहां जांच के बाद चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बचाने के दौरान उनके भाई इंदल को भी हल्की चोट आयी है.
पुलिस समय पर नहीं पहुंची, शव ले गये परिजन
कौलेश्वरी पर्वत वशिष्ठ नगर जोरी थाना क्षेत्र में स्थित है. हंटरगंज पुलिस व वशिष्ठ नगर पुलिस में आपसी समन्वय नहीं होने के कारण समय पर पुलिस नहीं पहुंची. परिजन शव को अपने साथ गांव ले गये.
सर्पदंश से महिला घायल
चतरा. सदर प्रखंड के डहुरा गांव निवासी लीला देवी को मंगलवार शाम सांप ने डंस लिया. घटना उस वक्त हुई जब लीला देवी खटाल में दूध निकालने जा रहे थे. महिला के चिल्लाने की आवाज सुन पर जब परिजन वहां पहुंचे, तो उन्होंने गेहुअन सांप को भागते हुए देखा. ग्रामीणों ने मच्छरदानी की मदद से सांप को पकड़ लिया और मरीज के साथ सांप को भी सदर अस्पताल लेकर पहुंच गये, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गये. बाद में चिकित्सक के कहने पर सांप को छोड़ दिया गया. डॉ आशीष कुमार ने बताया कि महिला की स्थिति खतरे से बाहर है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है