Advertisement
हरिजन टोला में पानी का संकट, परेशानी
सिमरिया : पगार पंचायत के पुरनाडीह टोला में पेयजल संकट से लोगों को जूझना पड़ रहा है. यह टोला हरिजन बहुल है. आबादी 300 हैं. यहां के लोग एक किमी दूर से पानी लाकर प्यास बुझा रहे हैं. टोला में एक चापानल है, जो खराब पड़ा है. पांच कुआं जिसका जलस्तर काफी नीचे चला गया […]
सिमरिया : पगार पंचायत के पुरनाडीह टोला में पेयजल संकट से लोगों को जूझना पड़ रहा है. यह टोला हरिजन बहुल है. आबादी 300 हैं. यहां के लोग एक किमी दूर से पानी लाकर प्यास बुझा रहे हैं. टोला में एक चापानल है, जो खराब पड़ा है. पांच कुआं जिसका जलस्तर काफी नीचे चला गया है. बगल में तालाब है, जिसका पानी गंदा है. उसी से यहां के लोग नहाने, बर्तन, कपड़ा धोने व मवेशियों को पानी पिलाने का काम कर रहे हैं. ग्रामीण महावीर राम, डोमन भुइयां, रोहन भुइयां, आदित्य भुइयां, संजय भुइयां, प्रभु भुइयां व संतोष भुइयां ने बताया कि गरमी में जलस्रोतों को सूखने से पानी के लिए बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
मवेशियों को परेशानी हो रही हैं. एक किमी दूर से पानी लाकर प्यास बुझाना पड़ रहा है. कोई पंचायत प्रतिनिधिन ने यहां आकर हमलोगों की समस्या को जानने की कोशिश भी नहीं किया. पीएचइडी विभाग से कई बार खराब चापानल बनाने की मांग की, लेकिन आज तक नहीं बनाया गया. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी प्रमुख मीना देवी को दी. प्रमुख ने चापानल लगाने का आश्वासन दिया. ग्रामीणों ने उपायुक्त से पेयजल की व्यवस्था व चापानल लगाने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement