Advertisement
पूजा के लिए नहाने गयी मां-बेटी कुएं में गिरी, मौत
सिमरिया : चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र धनगड़ा गांव में गुरुवार को कुएं में गिरने से मां व बेटी की मौत हो गयी. मृतकों में गांव के अजय कुमार चौधरी की पत्नी पूनम देवी (22) और एक वर्षीय पुत्री थी. परिजनों ने बताया कि गुरुवार को वट सावित्री पूजा को लेकर पूनम नहाने के […]
सिमरिया : चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र धनगड़ा गांव में गुरुवार को कुएं में गिरने से मां व बेटी की मौत हो गयी. मृतकों में गांव के अजय कुमार चौधरी की पत्नी पूनम देवी (22) और एक वर्षीय पुत्री थी. परिजनों ने बताया कि गुरुवार को वट सावित्री पूजा को लेकर पूनम नहाने के लिए कुएं पर गयी थी़
उसके साथ एक वर्षीया बच्ची भी थी. वह नहाने के लिए कुएं से पानी निकालने लगी, तभी पांव फिसल गया और बच्ची समेत जा गिरी. काफी मशक्कत के बाद दोनों को कुएं से बाहर निकला गया. इसके बाद दोनों को रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित किया.
उधर, घटना की सूचना मिलते ही सिमरिया पुलिस अस्पताल पहुंच गयी और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, गांव में मातम का माहौल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement