35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव में पहुंचने के लिए सड़क तक नहीं

फैक्टशीट गांव की आबादी : 150 प्राथमिक विद्यालय : एक आंगनबाड़ी केंद्र: नहीं इंदिरा आवास : तीन कुआं : छह पिंटू राणा मयूरहंड : प्रखंड मुख्यालय से सात किमी दूरी पर करमा पंचायत के डुमरियाटाड़ गांव में बुनियादी सुविधाओं का अभाव हैं. डुमरियाटाड़ चारों ओर जंगल व पहाड़ से घिरा है. गांव तक पहुंचने के […]

फैक्टशीट
गांव की आबादी : 150
प्राथमिक विद्यालय : एक
आंगनबाड़ी केंद्र: नहीं
इंदिरा आवास : तीन
कुआं : छह
पिंटू राणा
मयूरहंड : प्रखंड मुख्यालय से सात किमी दूरी पर करमा पंचायत के डुमरियाटाड़ गांव में बुनियादी सुविधाओं का अभाव हैं. डुमरियाटाड़ चारों ओर जंगल व पहाड़ से घिरा है. गांव तक पहुंचने के लिए कच्ची सड़क है. गांव में 15 घर हैं. यहां भुइयां, रविदास व यादव जाति के लोग रहते हैं. गांव की आबादी 150 हैं. प्राथमिक विद्यालय एक, आंगनबाड़ी केंद्र नहीं, इंदिरा आवास तीन, कुआं छह हैं, जिसमें दो कुआं सूख चुके हैं. शेष सूखने के कगार पर हैं. विद्यालय में स्थित चापानल से गांव के लोग प्यास बुझाते हैं. रोजगार के साधन नहीं हैं. बेरोजगारी गांव की बड़ी समस्या है. सिंचाई का साधन नहीं रहने से किसान मॉनसून पर आश्रित हैं.
सात साल पूर्व डीवीसी द्वारा पोल लगाया गया था. पोल पर तार लटक रहे हैं, पर बिजली नहीं हैं. स्वास्थ्य सुविधा भी नहीं हैं. बीमार पड़ने पर ढाई किमी दूर करमा गांव जाना पड़ता हैं. गांव में मैट्रिक पास युवकों की संख्या 10 हैं. लोग मजदूरी का अपने जीविका चलाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें