Advertisement
हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार, जेल
प्रतापपुर. पुलिस ने गुरुवार को टंडवा से तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. तीनों पर हत्या करने का आरोप हैं. जेल भेजे जाने वालों में प्रदीप भारती, राजेश भारती व रंजय भारती शामिल हैं. मालूम हो कि टंडवा के मोहन भारती का शव पांच मार्च को एक कुआं से बरामद किया गया […]
प्रतापपुर. पुलिस ने गुरुवार को टंडवा से तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. तीनों पर हत्या करने का आरोप हैं. जेल भेजे जाने वालों में प्रदीप भारती, राजेश भारती व रंजय भारती शामिल हैं. मालूम हो कि टंडवा के मोहन भारती का शव पांच मार्च को एक कुआं से बरामद किया गया था. मृतक की पत्नी ललिता देवी ने अपने पति को अपहरण कर हत्या करने का मामला दर्ज करायी थी.
मेराल गांव में वृद्ध की हत्या
पत्थलगड्डा. मेराल गांव में बुधवार की रात कोली गंझू की हत्या हो गयी. गुरुवार को मेराल गांव पहुंच पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया. पुलिस ने मृतक की घर के पास से एक लाल रंग की स्पेलेंडर बाइक बरामद की है. मृतक के शरीर में कई जगह चोट के निशान हैं. ग्रामीणों ने बताया की कोली घर पर अकेले रहता था. उनके दोनों बेटे दूसरे राज्य में मजदूरी करते हैं. कोली को अकेला पाकर उसकी हत्या कर दी गयी. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
तीन लोगों पर मामला दर्ज
चतरा. केसरी चौक निवासी सूरज कुमार ने तीन लोगों के खिलाफ थाना में मारपीट कर घायल करने का मामला दर्ज कराया हैं. नीरज कसेरा, नरेश प्रसाद कसेरा व धीरज कसेरा पर मामला दर्ज कराया गया हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement