36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य बनने के 16 वर्ष बाद भी छात्रों व नौजवानों का सपना अधूरा

23 को विधान सभा का घेराव करेगी भाकपा पीएम व सीएम विदेशों का दौरा करने में मस्त सिमरिया : किसान भवन में बुधवार को भाकपा जिला परिषद की बैठक अरविंद शर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न प्रखंडों के लोग मौजूद थे. मौके पर सदस्यों के नवीनीकरण पर विचार-विमर्श, संगठन की मजबूती पर बल […]

23 को विधान सभा का घेराव करेगी भाकपा
पीएम व सीएम विदेशों का दौरा करने में मस्त
सिमरिया : किसान भवन में बुधवार को भाकपा जिला परिषद की बैठक अरविंद शर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न प्रखंडों के लोग मौजूद थे. मौके पर सदस्यों के नवीनीकरण पर विचार-विमर्श, संगठन की मजबूती पर बल देने, कार्यकर्ताओं को एक होकर काम करने व 23 जनवरी को विस घेराव को लेकर तैयारी पर विचार किया गया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि झारखंड बनने के 16 वर्ष बीत गये, लेकिन जितनी भी सरकारें आयी, वे छात्र व नौजवानों का सपना को पूरा नहीं किया.
सरकार के पास नौकरियों के नियोजन के लिए अभी तक किसी भी नीति का निर्धारण नहीं किया गया. झारखंड के युवा वर्ग रोजगार की तलाश में पलायन करने को मजबूर है. देश के प्रधानमंत्री व राज्य के मुख्यमंत्री विदेशों में घूम कर ग्रिनिज बुक में नाम लिखाने को लालायित है. यहां के लोगों की समस्याओं को दूर करने में हिचकते हैं. परिषद के सदस्यों ने नोटबंदी का भी विरोध किया.
बैठक में नौकरियों में रिक्त पदों की अविलंब बहाली, बेरोजगार नौजवानों को पांच हजार रुपये बेरोजगार भत्ता देने, उच्च शिक्षा की नि:शुल्क व्यवस्था, शिक्षा का भगवाकरण व व्यवासायीकरण नहीं करने समेत कई मांगें शामिल हैं.
मौके पर राज्य परिषद सदस्य महेंद्र पाठक, देव नंदन साहू, जिला मंत्री बनवारी साहु, एटक नेता विनोद बिहारी पासवान, गया नाथ पांडेय, मंगल सिंह ओहदार, रहमततुल्लाह, चिंतामन साव, दिनेश्वर साव, दशरथ ठाकुर, राम किशुन यादव, नेमन यादव, तलेश्वर साव, शिव दयाल साव, टेक लाल यादव, भुनेश्वर महतो उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें