चतरा:उपायुक्त अमित कुमार ने शुक्रवार को विकास भवन में डीएलसीसी की बैठक की़ बैठक में डीसी ने सभी बैंक के प्रतिनिधियों को शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया़ श्री कुमार ने कहा कि जिले में क्रेडिट बैंक डिपोजिट दर 28 प्रतिशत है. मार्च तक इसे 30 प्रतिशत करने की बात कही़ उपायुक्त ने सभी पंचायतों से 50-50 आवेदन प्राप्त कर बैंक भेजने को कहा़ वहीं गव्य विकास पदाधिकारी को लंबित आवेदन का शीघ्र निष्पादन कर बैंक को भेजने का निर्देश दिया़ जिला उद्योग पदाधिकारी ने बताया कि 106 लोगों को इस विभाग से ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य था, जिसमें से 61 लोगों को ऋण उपलब्ध कराया गया है़ मत्स्य पदाधिकारी को 25 लाख का प्रोजेक्ट तैयार करने का निर्देश दिया़ एलडीएम पीके बेहरा ने उपायुक्त को बताया कि जिले में रोजगार के लिए आधारभूत संरचना उपलब्ध नहीं होने के कारण ऋण वितरण के बाद भी जिले का विकास दर नहीं बढ़ रहा है़ उन्होंने कहा कि बिजली, बड़े-बड़े कल कारखाने व उद्योग नहीं होने के कारण बड़ा ऋण का वितरण नहीं हो पा रहा है. बैठक में डीडीसी जेजे तिर्की, डीडीएम नाबार्ड के अलावा बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद थे.
सोशल ऑडिट का प्रशिक्षण : चतरा. जिला परिषद कार्यालय परिसर में शुक्रवार को बीआरजीएफ योजना के सोशल ऑडिट को लेकर प्रशिक्षण दिया गया़ प्रशिक्षण डीपीआरओ अमेरिकन रविदास ने दिया. इस दौरान योजना का क्रियान्वयन व ऑडिट करने से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी़ मौके पर जिप अध्यक्ष ममता देवी, उपाध्यक्ष देवनंदन साहू समेत सभी जिप सदस्य, प्रमुख व पंचायत समिति सदस्य मौजूद थ़े