एक लाख नकद और आधा किलो अफीम बरामद
चतरा : यूपी का एक अफीम तस्कर को एक लाख रुपये के साथ पुलिस ने पकड़ा है. तपेज स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा के पास मोटरसाइकिल चेकिंग के दौरान उसे पकड़ा गया. उसके पास से आधा किलो गीला अफीम भी बरामद किया गया. यह जानकारी शुक्रवार को एसडीपीओ ज्ञान रंजन ने सदर थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि गुरुवार की देर शाम उक्त स्थल पर मोटरसाइकिल चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग चतरा की तरफ आ रहे थे. पुलिस ने दोनों को पकड़ पूछताछ की. पूछताछ में एक ने अपना नाम अनिल दांगी (पिता- स्वर्गीय सहदेव दांगी, लोवागडा) व दूसरा रौशन वर्मा (पिता- भूप राम, सा. मजगबा बरैली, उत्तर प्रदेश बताया.
तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल के टूल बॉक्स में एक सफेद पॉलिथीन में करीब 500 ग्राम गीला अफीम बरामद किया गया. वहीं अनिल दांगी के पैकेट से 99840 रुपये बरामद किया गया. इसमें पांच हजार पुराना व 94000 नया नोट शामिल हैं. अनिल दांगी के खिलाफ सदर थाना में पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है. एसडीपीओ ने बताया कि दोनों ने अफीम की तस्करी करने की बात स्वीकारी है. अनिल को अफीम खरीदने के लिए रौशन वर्मा ने ही रुपये दिया था. मौके पर थाना प्रभारी गिरीश दत्त मिश्र, एएसआइ डीएन राम उपस्थित थे.