Advertisement
इटखोरी : नोटबंदी के 30वें दिन भी बैंकों व एटीएम में ग्राहकों की भीड़ कम नहीं हो रही है. गुरुवार को एसबीआइ बैंक व एटीएम में भीड़ लगी रही. बैंक में ग्राहकों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ा. एसबीआइ शाखा
टंडवा : भरी बरसात व तपती गरमी व कंपकंपाती ठंड में मसोमात मंगरी सालो भर बिना छत के घर के एक कोने में जिंदगी के अंतिम छन बिता रही है. प्रखंड क्षेत्र के सराढू पंचायत अंतर्गत कुड़लौंगा के हरिजन कॉलोनी टोला में रहनेवाली मसोमात मंगरी पिछले पांच वर्षों से इस तरह अपनी जिंदगी का जीवन […]
टंडवा : भरी बरसात व तपती गरमी व कंपकंपाती ठंड में मसोमात मंगरी सालो भर बिना छत के घर के एक कोने में जिंदगी के अंतिम छन बिता रही है. प्रखंड क्षेत्र के सराढू पंचायत अंतर्गत कुड़लौंगा के हरिजन कॉलोनी टोला में रहनेवाली मसोमात मंगरी पिछले पांच वर्षों से इस तरह अपनी जिंदगी का जीवन बसर कर रही है. तीन बेटों की मां मंगरी बुढ़ापा में भी गरीबी के कारण बेटे सहारा नहीं बन पा रही हैं.
एकीकृत बिहार के समय मंगरी के परिवार को एक इंदिरा आवास मिला था, जो अब खंडहर बन चुका है. उस खंडहर के एक कोने में टूटे हुए कॉर्कसीट व प्लास्टिक डाल कर अपना चार फीट का आसियाना बनाये हुए है. जहां वह सभी मौसम को बिताती है. खंडहरनुमा के घर के एक कोने में 70 वर्षीय महिला खुद ही खाना बनाकर पेट भरती है. कंबल वितरण के दौरान ग्राम विकास सेवा संस्थान के अध्यक्ष विकास भूषण की नजर इस पर पड़ी. मंगरी का कहना है कि उसे कोई भी सरकारी सहायता नहीं मिल रही है.
ग्राम विकास सेवा संस्थान बनायेगा मंगरी का वैकल्पिक घर: ग्राम विकास सेवा संस्थान के अध्यक्ष ने मंगरी की स्थिति को देखते हुए उसके लिए वैकल्पिक घर बनाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि मंगरी को इंदिरा आवास समेत अन्य लाभ दिलाने के लिए संस्था प्रयासरत है. जब तक सरकारी योजना का लाभ उसे मिलेगा, वे उससे पूर्व मंगरी के रहने के लिए एक वैकल्पिक आवास बनायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement