छोटानागपुर केसरी बाबू राम नारायण सिंह के गांव की सुधि लेने वाला कोई नहीं
चतरा : छोटानागपुर केसरी बाबू राम नारायण सिंह का गांव दंतार (हंटरगंज) आज भी उपेक्षित है़ यहां के लोग बिजली, पानी, सिंचाई व शिक्षा जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं. सांसद व विधायक का भी ध्यान इस गांव की ओर नहीं है़ दंतार गांव जाने वाली दोनों सड़क जजर्र हालत में हैं.
इसी सड़क से लोग कौलेश्वरी पहाड़ भी जाते हैं. सड़क जजर्र होने के कारण वाहनों के परिचालन में दिक्कत होती है़ गांव की आबादी करीब 12 हजार है़ गांव के बुनियादी विद्यालय को उत्क्रमित उच्च विद्यालय बनाया गया है, लेकिन शिक्षकों की कमी के कारण ठीक से पढ़ाई नहीं होती है़
पैदल चलना भी मुश्किल : गांव पहुंचने के लिए जोरी पक्खा मोड़ से नौ किमी व घंघरी से दंतार की दूरी आठ किमी है़ पक्खा मोड़ से दंतार तक पथ का निर्माण वर्ष 1984-85 में किया गया था़ तब से एक बार भी पथ की मरम्मत नहीं हुई़ इस कारण सड़क टूट गयी और बिछाये गये बोल्डर बाहर निकल आय़े इस पथ पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है़ बाबू राम नारायण के परिजन इसी सड़कों से अपने गांव आते-जाते हैं.
लालटेन, दीया ही सहारा : गांव में कई वर्ष से बिजली नहीं है़ गांव के कुछ लोगों ने पैसा खर्च कर ट्रांसफारमर मंगाया, लेकिन आज तक वह चालू नहीं किया गया़ बच्चे लालटेन व दीये की रोशनी में पढ़ाई करते हैं.
जल्द ही सड़क बनेगी : जनार्दन
विधायक जनार्दन पासवान ने कहा कि पर्यटन मंत्री से मिल कर कौलेश्वरी पहाड़ के विकास की मांग की है़ बहुत जल्द सड़क के निर्माण के साथ-साथ क्षेत्र का विकास होगा़.