कुंदा : मरगड़ा पंचायत के पिंजनी गांव (पंडरिया बरटोला) में मंगलवार रात अनिता देवी की हत्या उसके ससुर व पति ने कर दी. साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से पति मुकेश गंझू व ससुर सुरेश गंझू ने शव को जला भी दिया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना मृतका के पिता मनातू के नागद गांव निवासी नागेश्वर गंझू को दी. बुधवार सुबह वह बेटी के ससुराल पहुंचे. ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि दहेज की खातिर ससुर और पति ने पहले अनिता की डंडे से पिटाई की, फिर गला दबा कर हत्या कर दी. नागेश्वर ने फोन कर पुलिस को पूरी बात बतायी.
पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच की. दोनों आरोपी फरार हैं. मृतका के पिता ने दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. कुंदा थाना प्रभारी अंगनु भगत ने दहेज को लेकर हत्या की आशंका जतायी है.अनिता की शादी वर्ष 2015 में हुई थी.