Advertisement
जेपीसी सुप्रीमो की हत्या बना रहस्य!
जेपीसी सुप्रीमो विवेक की हत्या की जांच की जा रही है, वर्चस्व का भी हो सकता है मामला: एसपी चतरा. जेपीसी के सुप्रीमो विवेक की हत्या रहस्यमय बना हुआ है. हत्या के 48 घंटे बीतने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है. हत्या किसने और क्यों की यह अबतक स्पष्ट नहीं हो पाया है. […]
जेपीसी सुप्रीमो विवेक की हत्या की जांच की जा रही है, वर्चस्व का भी हो सकता है मामला: एसपी
चतरा. जेपीसी के सुप्रीमो विवेक की हत्या रहस्यमय बना हुआ है. हत्या के 48 घंटे बीतने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है. हत्या किसने और क्यों की यह अबतक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
हत्या के पीछे कई अटकलें लगायी जा रही है. कुछ लोगों का कहना है कि विवेक की हत्या वर्चस्व को लेकर की गयी है, तो कुछ लोग टीपीसी द्वारा हत्या किये जाने की बात कह रहे हैं. वहीं पुलिस ने घटना के पीछे प्रेम-प्रसंग का मामला बताया है. सूत्रों का कहना है कि सुप्रीमो बनने को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि जब तक चंचला देवी पुलिस के समक्ष कुछ नहीं बताती है, मामला रहस्य बना रहेगा. विवेक की हत्या के पीछे कई सवाल भी उठ रहे हैं. विवेक जेपीसी का सुप्रीमो था, तो उसका बॉडीगार्ड कहां था.
पुलिस ने चंचला श्रीवास्तव के घर से एके-47 का खोखा बरामद किया है. इससे लगता है कि घटना का अंजाम सोच समझ कर दिया गया है. जेपीसी के नाग ने विवेक की हत्या के पीछे टीपीसी का हाथ बता रहा है. वहीं टीपीसी नाग पर सुप्रीमो बनने के लिए विवेक की हत्या करने की बात कही है. पूर्व जेपीसी सुप्रीमो कलजीत की हत्या भी आजतक रहस्यमय बनी हुई है. कलजीत की हत्या माओवादियों द्वारा किये जाने की बात आयी, लेकिन माओवादियों ने आजतक इसकी जिम्मेवारी नहीं ली. एसपी अंजनी कुमार झा ने कहा कि विवेक की हत्या के पीछे क्या कारण है, इसकी जांच की जा रही है. मामला वर्चस्व का भी हो सकता है.
आशिक गंझू के खिलाफ मामला दर्ज: सिमरिया. जेपीसी सुप्रीमो विवेक यादव के भाई नरेश मांझी ने सिमरिया थाना में टीपीसी संगठन के आशिक गंझू उर्फ सुकर गंझू व अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. सिमरिया कांड संख्या 130/16 के तहत आशिक को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. उसके खिलाफ धारा 302, 201, 34 आइपीसी, 17 (1, 2 सीएल एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement