17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाला व कमलदेव पैक्स अध्यक्ष बने

सिमरिया. प्रखंड के जिरवाखुर्द व कसारी पंचायत का पैक्स अध्यक्ष का चुनाव शुक्रवार को हुआ. दोनों पंचायत के पैक्स अध्यक्ष निर्विरोध चुने गये. जिरवाखुर्द पंचायत के लाला प्रसाद यादव व कसारी पंचायत के कमलदेव प्रसाद पैक्स अध्यक्ष चुने गये. दोनों के निर्विरोध निर्वाचित होने पर बीसीओ संजय कुमार ने प्रमाण पत्र सौंपा. लाला प्रसाद दूसरी […]

सिमरिया. प्रखंड के जिरवाखुर्द व कसारी पंचायत का पैक्स अध्यक्ष का चुनाव शुक्रवार को हुआ. दोनों पंचायत के पैक्स अध्यक्ष निर्विरोध चुने गये. जिरवाखुर्द पंचायत के लाला प्रसाद यादव व कसारी पंचायत के कमलदेव प्रसाद पैक्स अध्यक्ष चुने गये. दोनों के निर्विरोध निर्वाचित होने पर बीसीओ संजय कुमार ने प्रमाण पत्र सौंपा. लाला प्रसाद दूसरी बार पैक्स अध्यक्ष चुने गये. इससे पूर्व वे एकीकृत जबड़ा पंचायत के अध्यक्ष थे.
अपनी जीत पर दोनों पैक्स अध्यक्षों ने किसानों व ग्रामीणों के प्रति आभार प्रकट किया. साथ ही पैक्स को हमेशा नियमित रूप से चलाने की बात कही.
सरकार द्वारा पैक्स को मिलने वाली सुविधाओं को किसानों तक पहुंचाने को कहा. दोनों पैक्स अध्यक्षों ने किसानों के प्रति निष्ठा व ईमानदारी से काम करने की भी बात कही. मौके पर जिरवाखुर्द की मुखिया शालिनी ज्योति, बीस सूत्री उपाध्यक्ष दिनेश प्रजापति, पूर्व मुखिया मनोरंजन सिंह, विपिन सिंह, अनुज सिंह, प्रमोद साव, किरण सिंह, रंजय कुमार, कसारी मुखिया बाल किशुन तुरी, अशोक तुरी, कैलाश गंझू, डॉ मोजिद, एनुल मियां, जगदेव गंझू, मो मोक्तार, हाजी साहब समेत कई लोगों ने बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें