15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चारों ओर बह रही है भक्ति की बयार

चतरा : मंगलवार को माता कूष्माण्डा की पूजा अर्चना की गयी. पूजा पंडालों व घरों में लोगों ने भक्तिभाव के साथ पूजा अर्चना की. श्रद्धालुओं ने माता कूष्माण्डा का प्रसाद के रूप में मक्खन, मधु व मालपुआ अर्पित किया. पंडित धरेशनाथ शर्मा ने बताया कि इससे मां प्रसन्न होकर सभी विघ्न नाश कर सुख-समृद्धि प्रदान […]

चतरा : मंगलवार को माता कूष्माण्डा की पूजा अर्चना की गयी. पूजा पंडालों व घरों में लोगों ने भक्तिभाव के साथ पूजा अर्चना की. श्रद्धालुओं ने माता कूष्माण्डा का प्रसाद के रूप में मक्खन, मधु व मालपुआ अर्पित किया. पंडित धरेशनाथ शर्मा ने बताया कि इससे मां प्रसन्न होकर सभी विघ्न नाश कर सुख-समृद्धि प्रदान करती है. साथ ही बुद्धि का विकास होता है.
उन्होंने कहा कि माता ने स्वयं कहा है कि संसार के समस्त जीवों में स्पंदन क्रिया मेरी ही शक्ति से होती है. नवरात्र को लेकर चारों ओर भक्ति का बयार बह रहा है. चौक चौराहों से लेकर गांव-टोलों में माता का जयकारा गूंज रहा है. भक्तों की भीड़ पंडालों में उमड़ रही है. कलाकार पंडाल व मूर्ति को मूर्त रूप देने में लगे हैं. पूजा समिति के सदस्य विधि-व्यवस्था बनाने में लगे हैं. वैदिक मंत्रों के उच्चारण से वातावरण भक्तिमय हो गया है. सुबह शाम माता की आरती की जा रही है. संध्या आरती में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है.
मयूरहंड. शारदीय नवरात्र पर मां दुर्गा के चौथे स्वरूप मां कुष्मांडा की पूजा की गयी. मौके पर मयूरहंड, सोकी, ढोढी मंधनिया व पत्थरा के पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की काफी संख्या में भीड़ रही. लोगों ने सुख-समृद्धि व विकास की कामना की. पूजा को लेकर प्रखंड क्षेत्र में उत्साह का माहौल है.
रेश्मी ने मां दुर्गा को चढ़ाया मुकुट
मयूरहंड : हजारीबाग निवासी संतोष कुमार सहाय की पत्नी रेश्मी सहाय ने मयूरहंड दुर्गा मंडप में स्थापित मां दुर्गा को मुकुट चढ़़ाई. मौके पर उनके पिता भानु नंजय सहाय व माता रीता देवी भी मौजूद थे. ज्ञात हो कि मयूरहंड में मां दुर्गा को मुकुट चढ़ाने के लिए बोली लगायी जाती है. रेशमी को 10 साल को बाद मुकुट चढ़ाने का अवसर प्राप्त हुआ है. उन्होंने 2006 में मुकुट चढ़ाने की बोली लगायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें