Advertisement
मजदूरों से कोयला की लोडिंग शुरू कराने पर बनी सहमति
टंडवा : आम्रपाली कोल परियोजना क्षेत्र में बढ़ती बेरोजगारी समेत अन्य समस्याओं को लेकर टंडवा हाई स्कूल मैदान में संचालन समिति के बैनर तले बैठक हुई. बैठक में आम्रपाली विस्थापित प्रभावित 40 गांव के लोग शामिल हुए. अध्यक्षता पूर्व मुखिया राजेंद्र नायक व संचालन प्रेम विकास ने किया. बैठक में आम्रपाली कोल माइंस में बढ़ […]
टंडवा : आम्रपाली कोल परियोजना क्षेत्र में बढ़ती बेरोजगारी समेत अन्य समस्याओं को लेकर टंडवा हाई स्कूल मैदान में संचालन समिति के बैनर तले बैठक हुई. बैठक में आम्रपाली विस्थापित प्रभावित 40 गांव के लोग शामिल हुए. अध्यक्षता पूर्व मुखिया राजेंद्र नायक व संचालन प्रेम विकास ने किया. बैठक में आम्रपाली कोल माइंस में बढ़ रही बेरोजगारी को रोकने के लिए विचार-विमर्श किया गया. प्रबुद्ध लोगों की राय लेने के बाद एक स्वर में उपस्थित सभी लोगों ने कोयला की लोडिंग मजदूरों से शुरू कराने पर बल दिया.
उन्होंने कहा कि जब तक कोयला की लोडिंग मशीन से होगी, तब तक रोजगार मिलना असंभव है. इस समस्या से निजात पाने के लिए लिंकेज कोयला हर हाल में मजदूरों से लोड करायी जाये. शांति सह संचालन समिति के प्रेम विकास ने लोगों के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि अगर लेबर लोडिंग शुरू होती है, तो हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा, साथ ही क्षेत्र से पलायन रूकेगा. बैठक में बिंदेश्वर गंझू, अरविंद दास, जिला परिषद सदस्य दुलार चंद साव, सूरज उरांव, हुलास यादव, कन्हाय राम, आदित्य ठाकुर, प्राह्लाद सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement