Advertisement
मूल निवासी को बेदखल करना चाहती है सरकार
जिला कांग्रेस कमेटी ने 13 सूत्री मांग को लेकर दिया धरना चतरा. चतरा जिला कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. इस दौरान राज्यपाल के नाम उपायुक्त को 13 सूत्री मांग पत्र सौंपा. गैरमजरूआ भूमि की बंदोबस्ती रद्द करने, भाजपा सरकार की जनविरोधी नीति व बढ़ती महंगाई के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया […]
जिला कांग्रेस कमेटी ने 13 सूत्री मांग को लेकर दिया धरना
चतरा. चतरा जिला कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. इस दौरान राज्यपाल के नाम उपायुक्त को 13 सूत्री मांग पत्र सौंपा. गैरमजरूआ भूमि की बंदोबस्ती रद्द करने, भाजपा सरकार की जनविरोधी नीति व बढ़ती महंगाई के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया.
मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा गैरमजरूआ जमीन की बंदोबस्ती रद्द करने से गरीबों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. राज्य के रघुवर सरकार झारखंड के मूल निवासी को बेदखल करना चाहती है. कांग्रेस पूरे राज्य में इसके खिलाफ आंदोलन चलायेगी. धरना कार्यक्रम को कई लोगों नेसंबोधित किया.
कांग्रेस की मुख्य मांगें: गरीब किसान व रैयतों का गैरमजरूआ बंदोबस्त जमीन से बेदखल करने की साजिश पर अविलंब रोक, सीएनटी व एसपीटी एक्ट में बदलाव को रद्द करने, जनवितरण प्रणाली दुकान को सुदृढ, जिले में बन रहे पावर ग्रिड को अविलंब चालू कराने, बढ़ती महंगाई पर रोक, सदर अस्पताल में महिला चिकित्सक की बहाली, चतरा को रेलवे लाइन से जोढ़ने, जिले के कौलेश्वरी व तमासीन मंदिर को पर्यटन स्थल का दरजा देने, शहर की सड़क व नाली की जर्जर व्यवस्था में सुधार, चतरा में शक्ति सिंह स्मारक बनाने समेत अन्य मांग शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement