चतरा : गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में मुख्य कार्यक्रम जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में संपन्न होगा. यहां उपायुक्त हंसराज सिंह प्रात: नौ बजे झंडोत्तोलन करेंग़े 9:50 बजे शहीद विनय भारती पार्क, 10 बजे उपायुक्त कार्यालय, 10:10 में विकास भवन, 10:30 में जिला परिषद कार्यालय, 10:50 में पुलिस लाइन, 11:10 में अनुमंडल कार्यालय, 11:20 रेड क्रॉस भवन व 11:30 बजे फांसी तालाब में झंडोत्तोलन किया जायेगा.
इस मौके पर दोपहर दो बजे से प्रशासन एकादश व नागरिक एकादश के बीच फैंसी क्रिकेट मैच खेला जायेगा. शाम 6:30 बजे से प्रशिक्षण भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गणतंत्र दिवस के मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टेडियम में झांकी निकाली जायेगी. साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा सुबह प्रभात फेरी निकाली जायेगी.
इसके अलावा जवाहर नवोदय विद्यालय में 7:30 बजे, प्रखंड कार्यालय में 8:10, नगर पर्षद कार्यालय में 8:30, डीएसइ कार्यालय में 8:30 बजे, 9 बजे लाला प्रीतम कॉलेज, किंग्स किंगडम स्कूल में 10 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा.
झंडे की बिक्री बढ़ी
शहर के कई दुकानों में तिरंगा, रिबन, बैज, बेल्ट, हैंड बैंड, गांधी टोपी समेत अन्य सामग्री से दुकान पटी है. शनिवार को देर शाम तक लोग सामान की खरीदारी करते देखे गय़े स्कूली बच्चों में गणतंत्र दिवस को लेकर विशेष उत्साह देखा गया.
तैयारी पूरी
सिमरिया : प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में शनिवार को गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में पूर्वाभ्यास किया. मुख्यालय स्थित जेके चिल्ड्रेन एकेडमी, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, अनु जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय में शिक्षकों द्वारा गीत, संगीत, वाद-विवाद, भाषण, खेलकूद व झंडोत्तोलन के समय परेड व सलामी देने की भी अभ्यास कराया गया.