Advertisement
मनरेगा योजना को पारदर्शी बनायें : डीडीसी
चतरा : मनरेगा के तहत सामाजिक अंकेक्षण सह जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन रविवार को विकास भवन सभा हॉल में किया गया. यह कार्यक्रम वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए हुआ. अध्यक्षता डीडीसी बिरसाय उरांव ने किया. मौके पर डीडीसी ने कहा कि मनरेगा को पारदर्शी बनाये. यह मजदूरों के जीवन यापन की योजना है. अधिक […]
चतरा : मनरेगा के तहत सामाजिक अंकेक्षण सह जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन रविवार को विकास भवन सभा हॉल में किया गया. यह कार्यक्रम वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए हुआ. अध्यक्षता डीडीसी बिरसाय उरांव ने किया. मौके पर डीडीसी ने कहा कि मनरेगा को पारदर्शी बनाये. यह मजदूरों के जीवन यापन की योजना है. अधिक से अधिक रोजगार का सृजन कर रोजगार उपलब्ध करायें.
उन्होंने मजदूर बजट पर जोर देते हुए पंचायत प्रतिनिधियों को मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने को कहा. मौके पर डीआरडीए डायरेक्टर ज्योत्सना सिंह, परियोजना पदाधिकारी फनिंद्र गुप्ता ने सोशल ऑडिट कार्यक्रम की विस्तार पूर्वक जानकारी दी. कार्यक्रम में मनरेगा में उत्पन्न होनेवाली समस्याओं को रखा गया.
प्रखंड के जन संवाद कार्यक्रमों में आये एटीआर को बारी-बारी से प्रस्तुत किया गया. मजदूरों की मजदूरी 162 से बढ़ा कर 250 करने, मेट की मजदूरी 185 से बढ़ा कर 400 करने, मजदूर दिवस 100 की जगह 150 दिन व अधिक से अधिक जॉब कार्ड बनाने की मांग की गयी. पत्थलगड्डा प्रखंड नावाडीह के मुखिया मेघन दांगी ने कहा कि मजदूरों का पैसा किस खाते में जा रहा है, इसकी जानकारी नहीं मिल रही है.
योजना बनाओ अभियान में ली गयी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जायेगा का मामला उठाया गया. गिद्धौर के मुखिया राजेश दांगी ने मजदूरी भुगतान में सुधार, जॉब कार्ड कार्य पूरा, सरकारी कर्मी, पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि आपस में सहयोग बनाते हुए काम करने की बात कही. इससे मनरेगा जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं को सफल बनाया जा सकता है. बकचुम्मा के मुखिया ने कहा कि मजदूरों की मजदूरी 15 दिनों में भुगतान नहीं हो रहा है.
इससे मजदूर परेशान हैं. नोनगांव के मुखिया सतीश कुमार ने अधिक से अधिक जॉब कार्ड बनाने, करनी पंचायत के मुखिया सीताराम दांगी ने मजदूरी भुगतान सरल बनाने, प्रखंड में इंटरनेट कनेक्शन अच्छा नहीं होने से समय पर एफटीओ नहीं हो पाता है, इसका मामला उठाया. मौके पर सभी बीडीओ, बीपीओ, प्रमुख, मुखिया, पंसस, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक उपस्थित थे.
अनुपस्थित बीडीओ से मांगा गया स्पष्टीकरण: जन संवाद कार्यक्रम में अनुपस्थित पत्थलगड्डा बीडीओ अविनाश पुर्नेंदु, सिमरिया की लीना प्रिया, टंडवा के दिलीप कुजूर व गिद्धौर के मनोज कुमार से स्पष्टीकरण मांगा गया है. डीडीसी बिरसाय उरांव ने दो दिन के अंदर सभी से स्पष्टीकरण देने को कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement