Advertisement
अवैध बालू उठाव को रोकें
उपायुक्त ने की जिला टास्क फोर्स की बैठक, कहा चतरा : उपायुक्त अमित कुमार ने सोमवार को समाहरणालय में जिला टास्क फोर्स की बैठक की. बैठक में मगध आम्रपाली कोल परियोजना में सुरक्षा बढ़ाने व अवैध रूप से बालू का उठाव पर रोक लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि आम्रपाली में कोयला चोरी की […]
उपायुक्त ने की जिला टास्क फोर्स की बैठक, कहा
चतरा : उपायुक्त अमित कुमार ने सोमवार को समाहरणालय में जिला टास्क फोर्स की बैठक की. बैठक में मगध आम्रपाली कोल परियोजना में सुरक्षा बढ़ाने व अवैध रूप से बालू का उठाव पर रोक लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि आम्रपाली में कोयला चोरी की घटनाएं सामने आ रही है.
इसको देखते हुए संबंधित परियोजना के पदाधिकारियों को कोयले की चोरी पर रोक लगाने का निर्देश दिया. कहा है कि दोबारा कोयले की चोरी की घटना सामने आती है, तो संबंधित परियोजना पदाधिकारी को जिम्मेवार ठहराते हुए उनके विरुद्ध विधि संगत कार्रवाई की जायेगी. साथ ही उन्होंने प्रदूषण को रोकने का भी निर्देश दिया. कोयले की ढुलाई के दौरान पानी का छिड़काव करने को कहा. ताकि आम लोगों को प्रदूषण की समस्या से जूझना नहीं पड़े. साथ ही संबंधित क्षेत्र के थाना को कोल परियोजना में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने को कहा गया. डीसी ने बताया कि अवैध रूप से चल रहे क्रशरों को टीम बनाकर कार्रवाई की जायेगी. अवैध रूप से संचालित क्रशरों को ध्वस्त किया जायेगा.
उपायुक्त ने अवैध रूप से बालू के उठाव पर रोक लगाने कानिर्देश अंचल अधिकारी व थाना प्रभारी को दिया है. साथ ही कहा कि संवेदक निर्धारित क्षेत्र का अनुपालन नहीं करता है, तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में जिला खनन पदाधिकारी, एसडीओ नंदकिशोर लाल, सिमरिया एसडीओ मो मुमताज अली अहमद, भोला नाथ लागुरी समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement