Advertisement
प्रशिक्षणार्थियों को मिला प्रमाण पत्र
चतरा : विकास भवन स्थित प्रशिक्षण हॉल में बुधवार को सात दिवसीय लोक नृत्य, जनजातीय नृत्य व शास्त्री नृत्य प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ. यह कार्यक्रम प्रतिबिंब सामाजिक सांस्कृतिक संस्था के सहयोग से किया गया. मुख्य अतिथि डीडीसी बिरसाय उरांव, डीआरडीए डायरेक्टर ज्योत्सना सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी भोला नाथ लाघुरी, परियोजना पदाधिकारी फनेंद्र गुप्ता समेत […]
चतरा : विकास भवन स्थित प्रशिक्षण हॉल में बुधवार को सात दिवसीय लोक नृत्य, जनजातीय नृत्य व शास्त्री नृत्य प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ. यह कार्यक्रम प्रतिबिंब सामाजिक सांस्कृतिक संस्था के सहयोग से किया गया.
मुख्य अतिथि डीडीसी बिरसाय उरांव, डीआरडीए डायरेक्टर ज्योत्सना सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी भोला नाथ लाघुरी, परियोजना पदाधिकारी फनेंद्र गुप्ता समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे. मौके पर डीडीसी ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया. उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से प्रतिभागी अपने अंदर छिपी प्रतिभा को निखार सकते है व कार्यक्रम प्रस्तुत कर आत्मनिर्भर बन सकते है.
उन्होंने प्रतिभागियों को जिला से लेकर राज्य स्तर तक बेहतर प्रदर्शन कर चतरा का नाम रोशन करने की बात कही. मौके पर अनामिका कुमारी, नेहा कश्यप समेत कई प्रतिभागियों ने गीत-संगीत व नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुगध कर दिया. संचालन प्रतिबिंब सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था के सचिव प्रकाश कुमार ने किया. कार्यक्रम का आयोजन पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार द्वारा आयोजित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement