35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

96 घंटे से अंधेरे में हैं कई प्रखंड

परेशानी. बिजली संचािलत सभी कामकाज ठप, पेयजलापूर्ति भी बाधित शनिवार को आये आंधी तूफान ने जिले में भारी तबाही मचायी थी. कई जगहों पर तार व पोल टूट गये थे, भीषण गरमी में बिजली नहीं रहने से लोगों को हो रही है परेशानी, 48 घंटे बाद चतरा शहर में बहाल हुई बिजली चतरा : जिले […]

परेशानी. बिजली संचािलत सभी कामकाज ठप, पेयजलापूर्ति भी बाधित
शनिवार को आये आंधी तूफान ने जिले में भारी तबाही मचायी थी. कई जगहों पर तार व पोल टूट गये थे, भीषण गरमी में बिजली नहीं रहने से लोगों को हो रही है परेशानी, 48 घंटे बाद चतरा शहर में बहाल हुई बिजली
चतरा : जिले के कई प्रखंड 96 घंटे से अंधेरे में डूबे हैं. बिजली नहीं रहने से भीषण गरमी में लोगों को काफी परेशानी हो रही है. उपभोक्ताओं का रोष दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है. 48 घंटे के बाद चतरा शहर में बिजली बहाल की गयी. जबकि सिमरिया, पत्थलगड्डा, गिद्धौर, हंटरगंज, कान्हाचट्टी, प्रतापपुर, लावालौंग आदि प्रखंडों में अब भी ठप है. इन प्रखंडों के लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
बिजली नहीं रहने से इलेक्ट्रॉनिक दुकानदारों के साथ-साथ बिजली से आधारित कई काम काज ठप पड़े हैं. दुकानदारों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. दवा दुकानों में भी बिजली के अभाव में कई जीवन रक्षक दवाइयां बेकार पड़ी है. फोटो स्टेट, साइबर कैफे समेत कई कुटीर उद्योग का काम ठप है. पत्थलगड्डा प्रखंड में बिजली आपूर्ति इटखोरी पावर सब स्टेशन से आपूर्ति की जाती है. लेकिन सब स्टेशन कर्मियों की लापरवाही के कारण अाजतक बिजली आपूर्ति नहीं की गयी. जबकि फॉल्ट को दो दिन पूर्व ही दूर कर लिया गया है.
पत्थलगड्डा- नावाडीह के उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के इस रवैये पर काफी रोष व्यक्त किया है. उन्होंने अविलंब बिजली बहाल करने की मांग की है. हंटरगंज प्रखंड में बिजली नहीं रहने से लोग भीषण गरमी में पेड़ की छांव में दिन काट रहे हैं. पेयजलापूर्ति भी ठप है. शनिवार को आये आंधी तूफान ने जिले में भारी तबाही मचायी थी. कई जगहों पर तार, पोल टूट कर गिर गये थे.
कार्यपालक अभियंता ने कहा: विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि आंधी तूफान से काफी नुकसान हुआ था. मैन पावर के कमी के कारण सभी जगहों पर बिजली बहाल करने में परेशानी हो रही है, लेकिन बहुत जल्द सभी प्रखंडों में बिजली बहाल की जायेगी.
जिले के सिमरिया, पत्थलगड्डा, गिद्धौर, लावालौंग,प्रतापपुर, हंटरगंज प्रखंड में बनकर तैयार पावर स्टेशन को चालू करने से उक्त प्रखंडों में बिजली की समस्या दूर होगी. उक्त प्रखंडों में तीन माह पूर्व ही पावर सब स्टेशन का निर्माण पूरा कर लिया गया है. इसके बावजूद आजतक इन पावर सब स्टेशनों को चालू नहीं किया गया है. जिससे आये दिन उक्त प्रखंड के लोगों को बिजली की समस्या से जूझना पड़ता है.
बिजली को लेकर आंदोलन करेंगे लोग: पावर सब स्टेशनों को चालू कराने के लिए भाकपा नेता बिनोद बिहारी पासवान ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि जून के पहले सप्ताह तक पावर सब स्टेशन चालू नहीं किया गया, तो सड़क पर उतरेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें