चतरा : बबन कुमार(ढाई साल) को कैंसर होने की खबर सुन कर उसकी मां रीता देवी व उसके पांच बहनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है. बबन को कैंसर होने की जानकारी रांची के डॉ अजय घोष ने एक सप्ताह पूर्व दी थी. उसके इलाज में दस लाख का खर्च बताया जा रहा है. बबन के घर की स्थिति ठीक नहीं है. उसके पिता दैनिक मजदूर है. बबन सिमरिया प्रखंड जिरवाखुर्द पंचायत के आरसेल निवासी इंद्रदेव यादव का पुत्र है.
बबन की पांच बहनें सानी कुमारी, डबलू कुमारी, सविता कुमारी, सकिता कुमारी व रिंकू कुमारी हैं. बबन की मां रीता देवी लोगों से मदद की गुहार लगायी है. उसने बताया कि डॉ अजय घोष ने बबन को कैंसर की इलाज के लिए मुंबई रेफर कर दिया है.
अबतक बेटे के इलाज में 50 हजार रुपये लगा चुकी है. उसके पास इतनी जमीन भी नहीं है कि उसे बेच कर अपने बेटे का समुचित इलाज करा सके. बबन को लेकर उसकी मां सोमवार को उपायुक्त से मिलने चतरा पहुंची. उपायुक्त अमित कुमार ने बबन के इलाज के लिए हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि जिस अस्पताल में इलाज होगा स्टीमेट तैयार कर उपलब्ध कराने को कहा.