Advertisement
स्कूल का वाहन पलटा छात्रा मरी, चार घायल
कान्हाचट्टी (चतरा) : राजपुर रेंज ऑफिस के पास मंगलवार को स्कूल वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. पांचवीं की छात्रा अनिता कुमारी (12) की मौत हाे गयी. वह कोल्हैया निवासी खेमलाल दांगी की पुत्री थी. चार बच्चे श्वेता कुमारी, विक्की कुमार, संजीव कुमार व सौरव कुमार घायल हाे गये. सभी काे सदर अस्पताल में भरती कराया […]
कान्हाचट्टी (चतरा) : राजपुर रेंज ऑफिस के पास मंगलवार को स्कूल वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. पांचवीं की छात्रा अनिता कुमारी (12) की मौत हाे गयी. वह कोल्हैया निवासी खेमलाल दांगी की पुत्री थी. चार बच्चे श्वेता कुमारी, विक्की कुमार, संजीव कुमार व सौरव कुमार घायल हाे गये. सभी काे सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा व स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग को लेकर तीन घंटे तक राजपुर-कोल्हैया पथ को जाम रखा.
बीडीओ व इंस्पेक्टर के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया. मौके पर जिप सदस्य छाया देवी, प्रमुख रूणा देवी, कैंडीनगर मुखिया देवंती देवी व राजपुर मुखिया बसंती देवी व बीडीओ शालिनी खलखो ने मृतक छात्रा के परिजनों को पांच-पांच हजार रुपये दिये.
चालक की जम कर पिटाई
जानकारी के अनुसार, कमांडर जीप कोल्हैया गांव से बच्चों को लेकर एक्सपोर्ट स्कूल कैंडीनगर जा रहा था. इस क्रम में कमांडर जीप अनियंत्रित होकर गड्डे में जा गिरी. ग्रामीणों की सहयोग से आधा घंटे के बाद जीप को उठा कर उसके नीचे दबी छात्रा को बाहर निकाला गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जीप के अंदर काफी देर तक दबे होने के कारण अनिता की मौत हो गयी. वाहन में क्षमता से अधिक बच्चे सवार थे. गुस्साये ग्रामीणों ने चालक की जम कर पिटाई की. बीडीओ ने कहा कि प्रखंड में अवैध ढंग से चल रहे स्कूलों को बंद कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement