Advertisement
बिजली की रोशनी से नहाया टुडाग
जिला मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूरी पर स्थित टुडाग गांव में आजादी के 69 साल के बाद बिजली आयी. चतरा : देवरिया के पूर्व मुखिया सह टुडाग निवासी कुमार विवेक की पहल पर गांव में बिजली बहाल हुई है. गांव में बिजली पहुंचते ही पूरा गांव रोशनी से जगमगा उठा. श्री सिंह ने बताया कि […]
जिला मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूरी पर स्थित टुडाग गांव में आजादी के 69 साल के बाद बिजली आयी.
चतरा : देवरिया के पूर्व मुखिया सह टुडाग निवासी कुमार विवेक की पहल पर गांव में बिजली बहाल हुई है. गांव में बिजली पहुंचते ही पूरा गांव रोशनी से जगमगा उठा. श्री सिंह ने बताया कि जल्द ही गांव में 20 वेपर लाइट लगायी जायेगी. मौके पर पंकज दूबे, सोहराय यादव, लोकनाथ ठाकुर समेत कई लोग उपस्थित थे. ग्रामीणों का वर्षों पुराना सपना पूरा हुआ.
बिजली से कृषि के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई व कई आवश्यक कार्य करने में सहायता मिलेगी. बिजली के अभाव में ग्रामीण कई सुविधाओं से वंचित थे. बिजली के अभाव में यहां लघु उद्योग स्थापित होगा. इससे यहां के लोगों को रोजगार की सुविधा उपलब्ध होगी. पहले यहां के लोग रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में चले जाते थे. अब उन्हें बाहर नहीं जाना पड़ेगा. बच्चों की पढ़ाई रात में भी होगी. बच्चों को शिक्षा मिलने से ही समाज का विकास होगा. 20 वेपर लाइट लगने से गांव का विकास होगा.
सदर प्रखंड के टुडाग गांव में आजादी के 69 वर्ष बाद बिजली आने से ग्रामीणों में हर्ष है. गांव के सोहराज यादव ने कहा कि अब नयी तकनीक से खेती करेंगे. पैदावार बढ़ा कर आत्मनिर्भर बनेंगे. बिजली के अभाव में समुचित सिंचाई की व्यवस्था नहीं होने के कारण ढंग से खेती नहीं कर पाते थे. नरेश ठाकुर ने कहा कि बच्चों को अब कंप्यूटर की शिक्षा दी जायेगी.
राजदेव ने कहा कि बिजली आने से खुशी है. मोबाइल चार्ज करने के लिए पहले चतरा जाना पड़ता था, अब गांव में ही मोबाइल चार्ज कर सकेंगे. समीर लकड़ा व बौधा भुइयां ने कहा कि बिजली के अभाव में बच्चों की पढ़ाई सही ढंग से नहीं हो पाती थी. ढिबरी व लालटेन की रौशनी में बच्चे पढ़ाई करते थे. अब बच्चे एलइडी व सीएफएल की लाइट में सही ढंग से पढ़ाई कर सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement