35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 दिनों से जंगलों में लगी है आग, विभाग मौन

कान्हाचट्टी : प्रखंड के कई जंगलों में इन दिनों आग धधक रही है. दिन प्रतिदिन आग का दायरा बढ़ता जा रहा है. आग से बेशकीमती लकड़ियां, औषधि व पौधे नष्ट हो रहे हैं. जंगली जीव-जंतुओं के साथ-साथ पशु-पक्षी जंगल छोड़कर भाग रहे हैं. इसके बावजूद वन विभाग द्वारा आग पर काबू पाने का किसा प्रकार […]

कान्हाचट्टी : प्रखंड के कई जंगलों में इन दिनों आग धधक रही है. दिन प्रतिदिन आग का दायरा बढ़ता जा रहा है. आग से बेशकीमती लकड़ियां, औषधि व पौधे नष्ट हो रहे हैं. जंगली जीव-जंतुओं के साथ-साथ पशु-पक्षी जंगल छोड़कर भाग रहे हैं. इसके बावजूद वन विभाग द्वारा आग पर काबू पाने का किसा प्रकार का प्रयास नहीं किया जा रहा है. यह आग 15 दिनों से लगी है.
हेसाग, बाराटांड़, चोरटांड़, जसपुर, सहोर, अरमेदाग, बंदा, अमकुदर, पथेल, बेंगो, कुराग, तुलबुल, पीपरा, बिंधानी, मनगड्डा, वीरलुटुदाग के जंगलों में आग लगने से सखुआ, सीधा करम, शीशम, साल, महुआ समेत कई पेड़-पौधे जलकर नष्ट हो रहे हैं. लोगों को अनुसार यह आग महुआ चुननेवालों ने लगायी है. हर वर्ष लोग महुआ चुनने को लेकर जंगलों में आग लगाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें