चतरा : कौलेश्वरी महोत्सव को लेकर मंगलवार को कौलेश्वरी विकास प्रबंधन समिति की बैठक हुई. बैठक में प्रबंधन समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम का ब्योरा सांसद सुनील सिंह को सौंपा. समिति के सदस्य रवींद्र कुमार रवि ने बताया कि चार दिवसीय महोत्सव में 39 लाख रुपये खर्च होने की संभावना है.
13 अप्रैल को कार्यक्रम का उदघाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. यह महोत्सव 16 अप्रैल तक चलेगा. बताया कि कार्यक्रम की सफलता को लेकर सभी विभागों को जिम्मेवारी सौंपी जायेगी. बैठक में कमल कुमार केसरी, कौशलेंद्र सिंह, मिथलेश कुमार श्रीवास्तव, शिवशंकर ठाकुर, दहौरी सिंह, जयनेंद्र सिंह, अमरेंद्र कुमार केसरी समेत अन्य उपस्थित थे.