Advertisement
ढाई घंटा विलंब से किया बिरहोरों का इलाज
सिमरिया : प्रखंड के हर्षनाथपुर बिरहोर कॉलोनी में शनिवार को राजेश बिरहोर ने अपने परिजनों को जमकर पिटाई कर दी. इसमें माता, पिता, चाचा, पत्नी व बहन घायल हो गये. घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया. अस्पताल में चिकित्सक नहीं होने के कारण बिरहोर कई घंटों तक दर्द से कराहते रहे, तीन घंटे के […]
सिमरिया : प्रखंड के हर्षनाथपुर बिरहोर कॉलोनी में शनिवार को राजेश बिरहोर ने अपने परिजनों को जमकर पिटाई कर दी. इसमें माता, पिता, चाचा, पत्नी व बहन घायल हो गये. घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया. अस्पताल में चिकित्सक नहीं होने के कारण बिरहोर कई घंटों तक दर्द से कराहते रहे, तीन घंटे के बाद एक चिकित्सक आया और सभी घायलों का इलाज किया.
जानकारी के अनुसार चाचा महावीर बिरहोर ने राजेश से कहा कि तुम्हारा सूकर हमारे घर में घुस कर अनाज खा गया, इसपर राजेश गुस्से में आकर अपनी पत्नी बुधनी बिरहोरिन, मां सरोईया बिरहोरिन, पता सीताराम बिरहोर, बहन फगुईया बिरहोरिन की पिटाई कर दी.
पिटाई के बाद वह घर से फरार हो गये. ग्रामीणों की शिकायत है कि हमेशा चिकित्सक अस्पताल से गायब रहते हैं. चिकित्सा प्रभारी भी अस्पताल में नहीं रहते हैं, जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानी होती है. अधिकांश चिकित्सक अपना आवास हजारीबाग में रखे हुए हैं. माह में मात्र आठ दिन ड्यूटी कर पूरे माह का वेतन उठाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement