25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरही में रेंजर का घेराव

हाथी का आतंक. दो लोगों की मौत, फसलों के नुकसान से ग्रामीणों में आक्रोश बरही : जंगली हाथियों के झुंड से हुए जान-माल के नुकसान को लेकर ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति काफी रोष है़ आक्रोषित ग्रामीणों ने शनिवार को बरही रेंजर गोपाल प्रसाद गुप्ता का घेराव किया़ साथ ही हाथियों के कुचलने से […]

हाथी का आतंक. दो लोगों की मौत, फसलों के नुकसान से ग्रामीणों में आक्रोश
बरही : जंगली हाथियों के झुंड से हुए जान-माल के नुकसान को लेकर ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति काफी रोष है़ आक्रोषित ग्रामीणों ने शनिवार को बरही रेंजर गोपाल प्रसाद गुप्ता का घेराव किया़
साथ ही हाथियों के कुचलने से मृत मोहम्मद सलीम पिता मो शादिक मियां ग्राम अरगड्डा व राजेश पासवान पिता केशव पासवान ग्राम दुधपनिया के शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने दिया.
ग्रामीणों ने इस घटना के लिए वन विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया. कहा कि कई दिनों से हाथियों के झुंड ने बरही प्रखंड के गांवों में घुस कर मकानों को तोड़ा और किसानों की फसल बरबाद कर दी.
वन विभाग ने कभी कोई कार्रवाई नहीं की. हाथियों को भगाने का प्रयास तक नहीं किया़ इसी का नतीजा है कि शुक्रवार को जंगली हाथियों ने मोहम्मद सलीम और राजेश पासवान को कुचल कर मार डाला़
गुस्साये ग्रामीणों को विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर व अन्य नेताओं ने शांत किया़ साथ ही ग्रामीणों की तरफ से रेंजर से मांग की कि वन विभाग मृतक सलीम और राजेश पासवान के आश्रितों को ढाई-ढाई लाख रुपये का तत्काल मुआवजा दिया जाये, ताकि उसकी अंतिम क्रिया हो सके. साथ ही परिवार के एक-एक सदस्य के लिए वन विभाग में नौकरी देने की भी मांग की.
रेंजर ने मृतकों के आश्रितों को एक माह में ढाई-ढाई लाख रुपये मुआवजा व क्रिया कर्म के लिए तत्काल 25-25 हजार रुपये देने की घोषणा की़ नौकरी दिलाने में असमर्थता जतायी, लेकिन आश्वासन दिया कि वन विभाग के अस्थायी कार्यों में मजदूरी का काम देंगे.
इसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका. मौके पर मुखिया वासुदेव यादव, पस सदस्य राजकुमार रविदास, दुलाम सरवर, वार्ड सदस्य मो हसमत, मो मसूद, मो मुस्तफीज, कांग्रेस नेता अब्दुल कयूम, अजय दुबे, भाजपा नेता गुलाम मुस्तफा सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थ़े
हाथी भगानेवाला विशेष दल बुलाया
वन विभाग ने हाथियों को इस इलाके से सुरक्षित स्थान की तरफ भगाने के लिए कोशिश में लग गया है़ बांकुड़ा से विशेष दल बुलाया गया है़ वन विभाग के एसीएफ सुनील श्रीवास्तव, डीएफओ राजीव रंजन, वन संरक्षक महेंद्र प्रसाद यादव, रेंजर गोपाल गुप्ता स्थल पर जाकर हाथियों को भगाने की कार्रवाही कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें