35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास में महिलाओं की भागीदारी जरूरी

लावालौंग : राज्य का विकास आधी आबादी को छोड़ कर नहीं किया जा सकता है. विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कर राज्य को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाया जा सकता है. उक्त बातें लावालौंग में नौ कुंडीय श्रीराम महायज्ञ के कलश यात्रा में उमड़ी महिला श्रद्धालुओं की भीड़ी को देख सीएम रघुवर दास ने […]

लावालौंग : राज्य का विकास आधी आबादी को छोड़ कर नहीं किया जा सकता है. विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कर राज्य को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाया जा सकता है.
उक्त बातें लावालौंग में नौ कुंडीय श्रीराम महायज्ञ के कलश यात्रा में उमड़ी महिला श्रद्धालुओं की भीड़ी को देख सीएम रघुवर दास ने कही. उन्होंने कहा कि लावालौंग में जिला परिषद, प्रमुख व मुखिया महिला हैं. इससे जाहिर होता है कि यहां के लोगों ने महिलाओं को अधिक प्राथमिकता दी है. कलश यात्रा में शामिल महिलाओं को उन्होंने कोटी-कोटी नमन किया. साथ ही प्रखंड के विकास के लिए यज्ञ देवता से कामना करने की बात कही.
उन्होंने कहा कि लोगों की मानसिकता बदलनी है. जबतक गांव के लोग किसी काम को लेकर संकल्पित नहीं होंगे, उस गांव का विकास संभव नहीं है. सरकार अपने स्तर से गांव के विकास के लिए काम कर रही है. गांव के लोग योजना को धरातल पर उतारने में सहयोग नहीं करेंगे, तो योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा. लावालौंग के लोग जिस दिन प्रखंड के विकास को ठान लेंगे, उसी दिन से प्रखंड का विकास हो जायेगा. यज्ञ से उग्रवाद समाप्त करने का संकल्प लें. मुख्यमंत्री को मंच पर साधु-संतों, विधायक गणेश गंझू ने शॉल, टोपी, जिप अध्यक्ष ममता देवी ने बुके देकर सम्मानित किया. यज्ञ समिति के सदस्य सूरज साव, संजय सिंह, रघु राम, शंकर साव ने माला पहनाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया.
डीसी अमित कुमार ने भी मुख्यमंत्री को बुके दिया. विधायक व जिप अध्यक्ष ने क्षेत्र की समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत कराया. कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष विनय सिंह व धन्यवाद ज्ञापन उपेंद्र सिंह ने किया.
चार वर्ष में हर समस्या का होगा समाधान: मुख्यमंत्री ने कहा कि चार वर्षों में हर घरों में बिजली पहुंचेगी. गांवों को प्रखंड, प्रखंड को जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए पक्की सडक होगी.
स्वच्छ भारत अभियान के लिए हर घरों में शौचालय का निर्माण कियाजा रहा है. विधायक फंड के 50 लाख रुपये शौचालय निर्माण में खर्च किया जायेगा. कहा कि प्रधानमंत्री का सपने को साकार किया जायेगा. उन्होंने पानी का संचय करने को कहा. योजना बनाओ अभियान के तहत डैम, आहर, तालाब, कूप जैसी योजनाओं का चयन करने की बात कही. मार्च से यह योजनाएं शुरू की जायेगी.
हर पंचायत को मिलेगा एक करोड़: पंचायत के विकास के लिए पंचायत के खाता में हर वर्ष एक करोड़ रुपये मिलेगा. केंद्र सरकार सीधे पंचायत को पैसा देगी. लूट की छूट किसी को नहीं दी जायेगी. लूट-खसोट की बात नहीं बनेगी. धन का सदुपयोग किया जायेगा.
इस तरह 21वीं सदी में भारत अध्यात्म के रूप में विश्व गुरु बनेगा.
युवाओं को रोजगार से जोड़ा जायेगा: मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव के बेरोजगार युवकों को मुर्गी पालन, मछली पालन, गाय पालन से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जायेगा. राज्य के अर्थव्यवस्था मजबूत करने के लिए कृषि इंडस्ट्रीयल, आइआइटी व पर्यटन का विकास करना है. भद्रकाली को बौद्ध सर्किट से जोड़ने की भी बात कही.
भाजपाइयों ने मांग पत्र सौंपा
कुंदा : कुंदा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को लावालौंग में मुख्यमंत्री को 13 सूत्री मांग पत्र सौंपा.जिसमें प्रखंड में बिजली बहाल करने, स्वास्थ्य केंद्र का भवन निर्माण, मॉडल विद्यालय का भवन, कुंदा के महादेव मठ पर्यटक स्थल को विकसित करने, खेलकूद के लिए स्टेडियम, कन्या उवि स्थापित व बगरा से कुंदा, प्रतापपुर होते हुए हंटरगंज तक सड़क चौडीकरण की मांग शामिल है. पत्र सौंपने वालों में सांसद प्रतिनिधि गंदौरी साव, प्रखंड अध्यक्ष विनय सिंह भोक्ता, लवकुश कुमार, प्रमोद गुप्ता, पिंटू सौंडिक, मनोज साव आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें