Advertisement
किसान से बड़ा इंजीनियर कोई नहीं: मुख्यमंत्री
योजना बनाओ अभियान में शामिल हुए लावालौंग : मुख्यमंत्री रघुवर दास प्रखंड के हेडुम पंचायत कल्याणपुर में आयोजित योजना बनाओ अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए. मौके पर सीएम ने ग्रामीणों को गांव की योजना ग्रामसभा के माध्यम से चयन करने को कहा. कहा कि गांव के किसान से बड़ा इंजीनियर कोई नहीं है. किसान को […]
योजना बनाओ अभियान में शामिल हुए
लावालौंग : मुख्यमंत्री रघुवर दास प्रखंड के हेडुम पंचायत कल्याणपुर में आयोजित योजना बनाओ अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए. मौके पर सीएम ने ग्रामीणों को गांव की योजना ग्रामसभा के माध्यम से चयन करने को कहा. कहा कि गांव के किसान से बड़ा इंजीनियर कोई नहीं है. किसान को मालूम है कि कहां चेकडैम, तालाब, आहर, नहर बनने से सिंचाई का साधन उपलब्ध हो सकता है. लावालौंग के लोगों की सोच बदल कल्याणपुर को आदर्श बनाया जा सकता है.
मुख्यमंत्री ने अभिभावकों से अपना पेट काटकर बच्चों को स्कूल भेजने को कहा. उन्होंने कहा कि जबतक क्षेत्र में शिक्षा का विकास नहीं होगा, राज्य का विकास संभव नहीं है. ग्रामसभा में बड़ी से बड़ी व छोटी योजनाओं का चयन करने की बात कही. मुखिया को इस बार के ग्रामसभा में सभी के घरों में शौचालय बनाने की योजना पारित करने को कहा.
महिला व ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुर्गी पालन, मछली पालन व कृषि के क्षेत्र में विकास करने की बात कही. मुख्यमंत्री ग्रामीणों की समस्या से भी रू-ब-रू हुए. शारदा देवी ने मुख्यमंत्री से कहा कि क्षेत्र में टमाटर की अधिक उत्पादन होती है, लेकिन किसानों को उचित मूल्य नहीं मिलता है. कई लोगों ने गांव की समस्या रखीं.
इस पर मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया. कहा कि उपायुक्त से मिलकर कई समस्या का समाधान कर सकते हैं. उन्होंने 181 पर कॉल कर किसी भी तरह की सूचना देने को कहा.
मौके पर डीसी अमित कुमार, डीआइजी उपेंद्र कुमार सिंह, एसपी अंजनी कुमार झा, विधायक गणेश गंझू, जयप्रकाश सिंह भोक्ता, जिप अध्यक्ष ममता देवी, प्रमुख नीलम देवी, पंचायत की मुखिया सुनीता देवी समेत जिले के कई पदाधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सीएम परहिया स्कूल पहुंचकर हेलीकॉप्टर से वापस चले गये.
सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम: उग्रवाद प्रभावित लावालौंग में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किये गये थे. सभा स्थल के आसपास सीआरपीएफ, झारखंड पुलिस, जिला बल के जवान तैनात थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement