Advertisement
समस्याओं पर सरकार व प्रशासन गंभीर नहीं
विभिन्न मांगों को लेकर डीलर संघ ने दिया धरना, कहा उपायुक्त को सौंपा 13 सूत्री मांग पत्र चतरा : फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन जिला चतरा ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष धरना दिया़ मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल्लाह अंसारी ने कहा कि जिले के डीलर कई समस्याओं से जूझ रहे […]
विभिन्न मांगों को लेकर डीलर संघ ने दिया धरना, कहा
उपायुक्त को सौंपा 13 सूत्री मांग पत्र
चतरा : फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन जिला चतरा ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष धरना दिया़ मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल्लाह अंसारी ने कहा कि जिले के डीलर कई समस्याओं से जूझ रहे है. इन समस्याओं के निदान के लिए राज्य सरकार व जिला प्रशासन गंभीर नहीं है़ इस दौरान उपायुक्त को 13 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. मौके पर डीलर संजीत कुमार भोक्ता, नंदकिशोर दांगी, मो उजैर आलम, सुनील कुमार गुप्ता, प्रीतम यादव, महादेव प्रसाद, कृष्णा पासवान, अनीता देवी, ललीता देवी, रंजू देवी समेत कई डीलर उपस्थित थे़
डीलर संघ की मांगें: जिला प्रशासन द्वारा सुबह आठ से दो बजे तक दुकान खोलने की लिखित आदेश निर्गत करने, गोदाम से अनाज कंप्यूटर कांटा से वजन कर देने, डीलरों के खिलाफ मिली शिकायत को जांच के बाद ही कार्रवाई करने, कार्ड बनाने में बरती गयी अनियमितता को सुधार करने, सभी डीलरों का जीवन बीमा कराने, तामिलनाडु राज्य के तर्ज पर डीलरों को 12, 250 रुपये व पोलदारों को 10, 930 रूपये मानदेय देने, दुकान में सामग्री नहीं रहने के बावजूद दुकान खुले रखने के आदेश को वापस लेने समेत कई मांगें शामिल है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement