चतरा : एसपी अनूप बिरथरे के निर्देशानुसार अफीम की खेती पर रोक लगाने को लेकर शनिवार को सदर थाना में डीएसपी बिनोद कुमार महतो की अध्यक्षता में पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक हुई़ इस दौरान जिले के सभी क्षेत्रों में अफीम की खेती पर लगाने पर विचार-विमर्श किया गया.
डीएसपी ने उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्र में अफीम की खेती पर रोक लगाने को लेकर जनसंपर्क अभियान चलाने को कहा,ताकि लोग अफीम की खेती न कर साग-सब्जी व फूल-फल की खेती कर सकें. इसके बावजूद भी अगर किसी व्यक्ति द्वारा अफीम की खेती की जाती है, तो इसकी सूचना थाने में देने को कहा.
श्री महतो ने पंचायत के मामलों का निपटारा पंचायत में ही करने की अपील की. बैठक में थाना प्रभारी रामचंद्र राम सहित सभी पंचायत के मुखिया, उप मुखिया व पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थ़े.