Advertisement
ग्रामसभा में होगा योजनाओं का चयन
सिमरिया : योजना बनाओ अभियान के तहत मंगलवार को शिक्षण-प्रशिक्षण महाविद्यालय में प्रखंड स्तरीय कार्यशाला हुई. इस दौरान लोगों को बताया गया कि यह अभियान राज्य से लेकर गांव स्तर तक चलाया जायेगा़ इसके तहत ग्रामसभा आयोजित कर बजट के अनुसार योजनाओं का चयन किया जायेगा़ वंचित परिवारों को आजीविका का साधन उपलब्ध कराया जायेगा़ […]
सिमरिया : योजना बनाओ अभियान के तहत मंगलवार को शिक्षण-प्रशिक्षण महाविद्यालय में प्रखंड स्तरीय कार्यशाला हुई. इस दौरान लोगों को बताया गया कि यह अभियान राज्य से लेकर गांव स्तर तक चलाया जायेगा़ इसके तहत ग्रामसभा आयोजित कर बजट के अनुसार योजनाओं का चयन किया जायेगा़
वंचित परिवारों को आजीविका का साधन उपलब्ध कराया जायेगा़ पेयजल, आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल व पक्की सड़क की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी़ मौके पर सीओ सह बीडीओ जयप्रकाश करमाली, योजना पदाधिकारी फनेंद्र गुप्ता, बीइइओ सदरूद्दीन खान, बीपीओ अजय कुमार सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि उमाशंकर सिंह, पूर्व मुखिया गिरेंद्र पांडेय, करम साव, मुखिया तेजनारायण प्रसाद आदि थे़
हंटरगंज. नावाडीह पंचायत भवन में मंगलवार को योजना बनाओ अभियान 2016-17 को लेकर कार्यशाला हुई. इस दौरान अधिक से अधिक गांव की योजनाओं का चयन करने पर चर्चा हुई.मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर योजना का चयन करने की बात कही गयी़
अध्यक्षता बीडीओ मो आफताब आलम ने की व संचालन बीपीओ राजीव रंजन सिंह ने किया़ मौके पर बीपीओ अशेश्वर प्रजापति, जेएसएस महादेव उरांव, जेपीएस अशोक सिंह, सांसद प्रतिनिधि अरुण चौरसिया, जिला परिषद सदस्य कामेश्वर गंझू,सभी मुखिया, पंचायत सेवक व रोजगार सेवक मौजूद थे़
गिद्धौर.योजना बनाने को लेकर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला हुई़ कार्यशाला में लोगों को ग्रामसभा में कार्य योजना तैयार करने की बात कही गयी़ बीडीओ मनोज कुमार ने कहा कि ग्रामसभा के माध्यम से ही विकास का काम संभव है़ बीपीओ सुबोध पासवान ने ग्रामसभा में लोगों से बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement