चतरा : चतरा जिला कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को समाहरणालय के समक्ष चार सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया़ केंद्र सरकार की दमनात्मक नीति के खिलाफ प्रदर्शन किया़ धरना के बाद राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा़
कांग्रेसियों ने नरेंद्र मोदी सरकार को किसान विरोधी बताया व सभी मोरचे पर विफल होने की बात कही़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत के निर्देश पर धरना दिया गया़ जिलाध्यक्ष बद्री राम ने कहा कि एनडीए सरकार आम जनों को दिग्भ्रमित करने के लिए निरर्थक कार्यों को संपादित कर रही है़
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर मनगढंत आरोप लगाकर अपमानित करने का प्रयास किया गया़ मौके पर मो साबिर हुसैन, गिरजेश मिश्रा, मिथलेश कुमार, संजय कुमार जायसवाल, मनोज कुमार, धर्मेेंद्र साहू, मो नेसार, तापेश्वर सिंह, तिर्थनाथ पांडेय, प्रमोद प्रसाद, नवीन प्रसाद साहू आदि थे़